पूंडंरी के पबनावा गांव में कामरेड राम स्वरूप ने भरोसा मिलने के बाद अनशन तोड़ दिया है। मौजूदा सरंपच हुसन सिंह, डीएसपी सुरेन्द्र भौरियां और पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ने जूस पिलाकर रामस्वरूप का अनशन तुड़वाया। राम स्वरूप 23 अप्रैल से पबनावा गांव में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे। फिलहाल, गांव में पुलिस की छह टीमें 24 घंटे दलित लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं और गांव में एक अस्थाई पुलिस चौकी की प्रक्रिया भी जारी है।