महम के गांव किशनगढ़ में गंदा पानी सप्लाई किए जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है और मामले में विभाग के आला अधिकारियों के साथ-साथ हलका के विधायक को भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अबतक समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है।