सफीदों में हुडा विभाग के कर्मचारियों का एक घपला सामने आया है। हुडा विभाग ओर से  अधिग्रहित जमीन से बिना किसी टेंडर के लाखों रूपए का समान चोरी करवा दिया। मामले में एक ठेकेदार और क्लर्क की मिलीभगत सामने आई है। लेकिन कलर्क ने सारे आरोपों को झूठा बताया है। उसके अनुसार उसने पहले भी दो लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है लेकिन कोई कारवाही नहीं की गई है। वहीं ठेकेदार का कहना है कि उसके ओर  उठाया गया सामान विभाग ने ही इक्ट्ठा करवाया है और वे सामान बेचकर पैसे कर्लक को दे रहा था।

By admin