अम्बाला छावनी के जीएमएन कॉलेज के बाहर पार्किंग में खड़ी कार से तीन लाख रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरों ने कार का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ये कार कॉलेज के प्रोफ़ेसर की थी। हैरानी की बात ये है कि चोरी की सूचना मिलने पर प्रोफ़ेसर गाड़ी के आसपास घूमते रहे, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में पुलिस कमिश्नर मौक़े पर पहुंचे और तक़रीबन दो घंटे बाद तीन लाख रुपये चोरी होने की जानकारी दी गई।

By admin