प्रदेश में चोरों का आतंक जारी है। करनाल के सैक्टर आठ के एक घर से चोरों ने लाखों का माल उड़ा लिया। मकान मालिक टीसी शर्मा अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे। जब वो घर लौटे तो ताले टूटे हुए थे घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से लाखों की नगदी और लाखों के कीमती गहने उड़ा लिए और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंटस लिए और चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।