बेरी के एमपी माजरा गांव में एक युवक की रॉड़ से पीट – पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम नसीब था। बताया जा रहा है कि उसके घर के पास में उसका पड़ोसी अशोक शराब पी रहा था। शराब पीते – पीते अशोक नसीब के साथ गाली गलौच करने लगा। जब नसीब ने इसका विरोध किया तो अशोक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रॉड और डंडों से पीट पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर अव्स्था में नसीब को रोहतक पीजीआई लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin