मेवात में तकरीबन पांच लाख रुपय की चोरी हो गई।ये चोरी तावडू के पुराने बस अडडे के पास बनी गर्ग इलैक्टोनिक्स की दुकान पर हुई। चोरों ने शटर तोड़कर रुपयों,  एल सी डी और एल ई डी पर हाथ साफ किया और फरार हो गए।  पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शरू कर दी है।

By admin