चंडीगढ़ में सैक्टर दस की म्यूज़ियम एंड आर्ट गैलरी में एक किताब का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के मेयर सुभाष चावला ने शिरकत की। इस मौके पर लेखक अनीश भनोट ने अपनी एक रचना में उन युवाओं का ज़िक्र किया जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से चंडीगढ़ का नाम रोशन किया है। इस मौके पर भनोट ने कहा कि किताब उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने भविष्य में एक मुकाम हासिल करना चाहते हैं।