ऐलनाबाद में भी एक सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। हादसा, मिठी सुरेरां-ममेरां गांव रोड पर हुआ। आधी रात के करीब एक बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े पेड़ जा टकराई। इससे कार में सवार युवक की मौत हो गई। युवक सुनील ममेरां कलां गांव का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।