गुड़गांव में तीन मंज़िल इमारत का अचानक एक हिस्सा ढहने से तीन मज़दूर उसकी चपेट में आ गए। घायलों में एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। दरअसल… इस इमारत को गिराने का काम चल रहा था… लेकिन इमारत का एक बड़ा हिस्सा अपने आप गिर गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।