चरखी दादरी मे लोहारू रोड पर देर रात बुलैरो गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को दादरी अस्पताल ले जाया गया जिसमे एक की हालत ज्यादा बिगड़ने से उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। जहा उसने रास्ते मे दम तोड़ दिया। परिजनो ने समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने के आरोप लगाये है। उनका कहना है कि डाक्टरो के मौजूद नही होने के कारण उनके बेटे की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करवा बुलैरौ चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।