यमुनानगर के वीना नगर इलाके में एक नौकर ने ही अपनी मालकिन को अपनी हवस का शिकार बना दिया। नौकर का नाम दानिष बताया जा रहा है। दानिष का साथी उससे मिलने आया हुआ था। बताया जा रहा है कि महिला घर पर अकेली थी । उसका पति और सास किसी काम से चंडीगढ़ गए हुए थे । महिला को अकेला पाकर ही दानिष और उसके साथी ने उसके साथ गैंग रेप कर दिया। दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं । और इस घटना के बाद से मौके से फरार हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है ।

By admin