रतिया की सुखचैन नहर में एक आदमी का शव मिला है। मरने वाले शख्स का नाम बृजलाल बताया जार रहा हैऔर वो टोहाना का रहने वाला है। बृजलाल की पहचान उसकी जेब से मिली डायरी से हुई। पुलिस के मुताबिक बृजलाल टोहाना में माली का काम करता था था और शाम को नहर में डूब गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।