रेवाड़ी में पंद्रह साल के एक छात्र की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में मृतक छात्र के परिजनों ने मृतक छात्र के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है और उनका कहना है कि मामले में पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कुछ नहीं कर रही है। वहीं पुलिस मामले की बारीकी से जांच करने की बात कर रही है।