रोहतक में एक व्यवसायी से फोन पर दो करोड़ रुपए की चौथ मांगने के मामले में पुलिस ने दिल्ली के एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस व्यवसायी के अलावा दो और युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के रेडीमेट कपड़े के व्यवसायी ने चौथ मांगने की साजिश रची थी, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कल कोर्ट में पेश करेगी।