बहादुरगढ़ नगर परिषद के करीब ढाई सौ सफाई कर्मचारी दो महीने से तनख्वाह के लिए जूझ रहे हैं। इन कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसक चलते उन्हें अपने परिवार की गुजर बसर के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान सफाई कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार से भी मुलाकात कर वेतन दिलाने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उन्हें जल्द ही वेतन नहीं मिली तो वो हड़ताल पर चले जाएंगे। उधर नगर परिषद के सचिव अमन ढ़ांड़ा का कहना है कि ईएसआई और पीएफ को लेकर जिला उपायुक्त से राय मांगी गई है। जैसे ही जिला उपायुक्त की राय मिलती है सफाई कर्मचारियों को भुगतान कर दिया जाएगा।