बीजेपी का किसानों के लिए बोनस मार्च जितने जोर-शोर से शुरू हुआ था… उतने ही साधारण अंदाज में खत्म हो गया… सपने डीघल में लंच करने के बाद सीएम हाउस पहुंचने के थे… लेकिन रोहतक पहुंचना तो दूर बीजेपी के आला नेताओं को झज्जर के ही गांव से हिरासत में लेकर…. झज्जर पुलिस लाइन भेज दिया गया। हालांकि, कुछ देर हिरासत में रखने के बाद सभी को छोड़ भी दिया गया। किसानों के लिए संसद में लड़ने का दावा करने वाली बीजेपी इस बार किसानों के लिए सड़क पर थी… बोनस की लगातार मांग कर रहे बीजेपी नेताओं ने इस मार्च को बोनस मार्च का ही नाम दिया था.. .तैयारी पूरी थी… झज्जर से होते हुए… रोहतक सीएम हाउस तक आने की… लेकिन बीच में ही पुलिस उन्हें रोक दिया… औऱ फिर नाटकीय अंदाज़ में बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी। मध्यप्रदेश और दूसरे राज्यों की तर्ज पर किसानों को बोनस दिलाने की मांग को लेकर ये मार्च शुरू किया गया था… इसकी अगुआई बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ कर रहे थे। बेशक इस मार्च को पुलिस ने इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने और फिर छोड़ने के साथ खत्म कर दिया हो… लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले वक्त में बीजेपी इस मुद्दे को भूनाने का कोई मौका छोडना नहीं चाहेगी।

By admin