नारनौल से तीन दिन पहले लापता हुए चार साल के एक बच्चे का पुलिस ने शव बरामद किया है। पुलिस ने शव तालाब से बरामद किया। पुलिस ने पहले बच्चे का शव बरामद करने के लिए गौताखोरों की सहायता ली, लेकिन तालाब में पानी ज्यादा होने की वजह से बच्चे का शव नहीं मिला. बाद में तालाब से पानी निकालने के बाद बच्चे का शव बरामद हो सका। पोस्टमार्टम में बच्चे के साथ कुकर्म की पुष्टि हुई है। मृतक बच्चे के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर कल तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर को बंद कर आंदोलन किया जाएगा.