बेरी के एमपी माजरा गांव में नसीब नाम के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें अभी पुलिस अशोक और पप्पू नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है। पुलिस को मिली शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया था कि, नसीब घर पर था, और उसका पड़ोसी अशोक बेवजह उसके साथ गाली गलौच करने लगा, और जब नसीब ने इसका विरोध किया तो, अशोक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नसीब को मौत के घाट उतार दिया।