प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ़ होने वाले अपराधों की रोकने में अहम भूमिका निभाने के लिए घरौंडा की हरियाणा पुलिस अकादमी में विशेष प्रशिक्षण देकर महिला पुलिस का विशेष दस्ता तैयार किया जा रहा है। बता दे कि ये प्रशिक्षण दो महीने तक चलेगा और महिला सिपाही से लेकर उप-निरीक्षक पद पर कार्यरत करीब 55 महिला पुलिसकर्मी इसमें हिस्सा ले रही है। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ़ हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों का एक विशेष दस्ता तैयार किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा पुलिस अकादमी में महिला पुलिसकर्मियों को दो महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें सिपाही से लेकर उप-निरीक्षक पद पर तैनात करीब 55 महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण ले रही महिला पुलिस कर्मियों ने एवन सवांददाता से बातचीत में बताया कि उन्हें इस प्रशिक्षण के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला है और आने वाले समय में उन्हें इसका काफी फायदा मिलेगा। विशेष प्रशिक्षण का ये पहला बैच है और प्रशिक्षण के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को बिना हथियार के लड़ना और बचाव के गुर के साथ-साथ हथियार चलाने और महिला संबंधी कानूनों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मियों का ये विशेष दस्ता कितना कारगर साबित होगा, ये देखने वाली बात होगी।

By admin