प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ़ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में विशेष प्रशिक्षण देकर महिला पुलिस का विशेष दस्ता तैयार किया जा रहा है। ये प्रशिक्षण दो महीने तक चलेगा और महिला सिपाही से लेकर उप-निरीक्षक पद पर कार्यरत करीब पचपन महिला पुलिसकर्मी इसमें हिस्सा ले रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को बिना हथियार के लड़ाई और बचाव के गुर के साथ-साथ शस्त्र चलाने और महिला संबंधी कानूनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।