कैथल में सिविल अस्पताल के सामने शराब से भरा एक कैंटर पलट गया। अंबाला से राजस्थान के झुनझुनु जा रहे इस कैंटर में करीब एक हज़ार पेटी शराब भरी हुई थी। हादसा मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि ये शराब अवैध रूप से राजस्थान ले जायी जा रही थी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शराब की पेटियों को अपने कब्ज़े में ले लिया है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ़्तार कर, मामले की जांच शुरू कर दी है।