चरखी दादरी के बाढड़ा थाना के अंर्तगत आने वाले गांव काकड़ोली हुकमी में अल सुबह एक पड़ोसी युवक ने मंगल सिंह नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, उससे पहले से आरोपी चाकु लहराते हुए फरार हो गया। बाद में बाढड़़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और दादरी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।