चरखी दादरी शहर में बन रहे सेक्टरों के पास हूडा विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाया। खटीक समाज ने हूडा की इस कार्रवाई का विरोध किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हूडा ने जिस जमीन पर पीला पंजा चलाया है वो जमीन पंचायत की है, और वो इसे किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। पंचायत के प्रधान सुंदर लाल ने कहा पिछले पचास साल से शमशान घाट की जमीन पंचायत के नाम पर है, और सभी वर्गों के लोगों का इस पर समान अधिकार है। नागरिकों ने प्रशासन और हूडा विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि अगर एक हफ्ते में शमशान घाट की चार दिवारी को फिर से नहीं बनाया गया तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं हूडा का कहना है कि शमशान घाट की जमीन हूडा के अधिकारी क्षेत्र में आती है। अगर ये जमीन पंचायत के नाम है तो प्रमाण पेश किया जाए।