बवानी खेड़ा अनाज मंडी में अब कपास की फसल की खरीद भी होगी, ये कहना है सीपीएस रामकिशन फौजी का। मुख्य संसदीय सचिव राम किशन फौजी ने कहा कि बवानी खेड़ा अनाज मंडी में जल्द ही 90 लाख रुपए की लागत से शैड बनाया जाएगा।  फौजी अनाज मंडी के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने किसानों, आढ़तियों और मजदूरों की समस्याएं भी सुनी

By admin