नौकरी दिलाने के नाम पर बहादुरगढ़ में कई युवकों से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। बहादुरगढ़ में ग्लोबल मरीन सर्विस प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले अरविंद नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के बहाने उनसे लाखो रुपए ऐंठे हैं। ठगी का शिकार हुए युवकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।