रतिया के भूना रोड पर नहर में एक केंटर गिर गया। लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। कैंटर में चालक और उसका पांच साल का बेटा सवार थे जिनहे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया। ये हादसा देर रात का था।
रतिया के भूना रोड पर नहर में एक केंटर गिर गया। लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। कैंटर में चालक और उसका पांच साल का बेटा सवार थे जिनहे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया। ये हादसा देर रात का था।