हथीन के बहीन गांव में छात्रा के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पांचवा आरोपी अभी तक फरार है। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को बहीन गांव में बारहवीं की एक छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया था।