हिसार के मुकलान गांव में हुए जबरदस्त सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ, एक मैक्स जीप को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई। हादसे में करीब नौ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।