हरियाणा और आस पास के इलाको में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। चंडीगढ़ में भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। थोड़े दिनों के अंतराल के बाद भूकंप ने एक बार फिर उत्तर भारत में लोगों को डरा दिया। जब भूकंप के झटके लगे तो लोग अपने घरों और दफ़्तरों से बाहर निकल आए। इससे पहले भी बीते दिनों उत्तरी भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंदर पाल सिंह ने बताया की भूकंप का एपिक सेंटर हिमाचल और जम्मू कश्मीर का बॉर्डर का एरिया रहा है। भूकंप की तीव्रता पांच दशमलव आठ मापी गई है।

By admin