पिहोवा के स्योंसर गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। आलम ये है कि बच्चों को अपने साथ पानी की बोतलें लानी पड़ती है। कहने को स्कूल में पानी की तीन टंकियां लगी हैं, लेकिन वो महज शोपीस साबित हो रही हैं। वहीं स्कूल प्रशासन आपस में ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।