विदेशियों को हरियाणा का पनीर इस कदर पसंद आ रहा है की पिज़्ज़ा के लिए खास मुर्राह भैंस के दूध से मोजरिला चीज की मांग की जा रही है। मुर्राह के चर्चे सुनकर ब्राजील से हरियाणा के जींद जिले में पहुंचे विदेशी पशुपालक, टेक्नीशियन और दूध उत्पादकों ने जींद के डैरी फार्मो का दौर किया और मुर्राह नस्ल की भैंसों के दूध उत्पादन को देखकर दंग रह गए।