भिवानी के कितलाना गांव के ग्रामीण बैंक में सेंध लगाने वाले शख़्स की पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज जारी की है। सीसीटीवी फ़ुटेज में साफ़ नज़र आ रहा है कि एक शख़्स हथौड़े से बैंक की तिजौरी को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। मामला तेरह अप्रैल का है। तस्वीरों में दिखाई दे रहा ये शख़्स तेरह अप्रैल की रात दीवार तोड़कर बैंक में दाखिल हुआ और तिजौरी तोड़ने की नाक़ाम कोशिश की। पुलिस ने मीडिया के ज़रिए इस चोर की शिनाख़्त की अपील की है। साथ ही एक नंबर जारी किया है… जिस पर कोई भी इस चोर के बारे में पुलिस को जानकारी दे सकता है। पुलिस ने भरोसा दिया है चोर का नाम और पता बताने वाले शख़्स की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

By admin