रतिया में शहर के विकास और सौंदर्यकरण को लेकर नगरपालिका की एक बैठक हुई, बैठक की अगुवाई नगरपालिका के अध्यक्ष जयपाल पाली ने की। बैठक में रतिया के विकास के लिए करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं का प्रस्ताव पास हुआ। सुरक्षा के लिहाज से रतिया के अहम चैकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लाखों रुपयों की लागत से शहर में स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। बैठक में रतिया से विधायक और एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन जरनैल सिंह ने भी शिरकत की। जरनैल सिंह ने कहा कि रतिया के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।