रेवाड़ी के उपायुक्त सीजी रजनी कांथन पर बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। ये आरोप नांगल चौधरी से इनेलो विधायक राय बहादुर सिंह ने उपायुक्त पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। विधायक का कहना है कि वो उपायुक्त से किसी काम से मिलने गए थे। लेकिन उपायुक्त रजनी कांथन ने विधायक से ऑफिस से मिलने के लिए मना कर दिया और दफ्तर के बाहर खड़े विधायक नजर अंदाज करके चले गए। नाराज राय बहादुर सिंह ने कहा कि अगर ऐसा बरताव कोई भी अधिकारी दोबारा करेगा तो इनेलो पार्टी मोर्चा खोलेगी।