नरवाना में लौन गांव के खेतों में अचानक आग लग गई। आग खड़े गेहूं की फानों, बिटोड़ों और तूड़ी में लग गई। आग तेजी से फैलते हुए गांव की ओर आने लगी। आग इतनी तेज लगी थी कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को नरवाना और टोहाना से मंगवाना पड़ा। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। जिससे गांववालों को काफी नुकसान हुआ। इससे गुस्साए गांववालों ने टोहाना रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई की है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया। गौरतलब है कि तहसीलदार, खंड विकास और पंचायत अधिकारी गांव में बीपीएल परिवारों को सौ-सौ गज के रिहायशी प्लॉट की निशानदेही के लिए आए थे। लेकिन आग की वजह से उन्हें भी बेरंग लौटना पड़ा।

By admin