समालखा अनाज मंडी में अचानक आग लग गई, आग शेड के नीचे रखे हेफेड के बारदाने में लगी, आग को मंडी में मौजूद लोगों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन उस पर काबू नहीं पाया जा सका, हांलाकि बाद में दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आग पर भले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काबू पा लिया लेकिन बारदाने को खाक होने से नहीं बचाया जा सका। आग लगने की वजह से हेफेड को करीब चालीस लाख रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।