टोहाना में आठ करोड़ की लागगत से बना सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट जल्द शुरू होने वाला है। इस प्लांट के शुरू होने से शहर के लोगों के साथ-साथ किसानों को भी काफी लाभ पहुंचने वाला है। प्रदेश सरकार ने किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए अमानी गांव में एक नया सिवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगाया है…ये प्लांट आठ एकड़ में लगाया गया है और इसे बनाने पर करीब साढ़े आठ करोड़ रूपये की लागत आई है। प्लांट बनकर तैयार हो गया है और जल्द ही अपना काम शुरू कर देगा…प्लांट के शुरू होने से जहां एक ओर शहर की सड़कों पर फैल रहे बदबूदार गंदे पानी से लोगों को निजात मिलेगी…वहीं दूसरी ओर किसानों को भी बहुत लाभ पहुंचने वाला है। गांव के किसान सिवरेज प्लांट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में पानी का लेवल जमीन से काफी नीचे है और जो पानी आता है वो भी खारा है…किसानों को नहर के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है…जिसकी वजह से उन्हें खेतों की सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है…लेकिन सिवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के शुरू होने से किसानों की ये समस्या दूर हो जाएगी…और शहर के लोगों को भी गंदे पानी से निजात मिलेगा। उम्मीद तो जताई जा रही है ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू होने से क्षेत्र के किसानों के सिंचाई के पानी की समस्या दूर हो जाएगी…लेकिन देखना ये होगा कि ये किसानों के लिए कागर साबित होती है।