सफीदों में एक बार फिर एवन तहलका की खबर का असर देखने को मिला है। यहां सालों से पशु अस्पताल ड़ॉक्टर के बिना सूना पड़ा था। एवन तहलका पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रश3सन जागा है। अब यहां के पशु अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती की गई है। लोगों को पहले जहां अपने पशुओं को इलाज के लिए दूर दूर भटकना पड़ता था अब उनकी बड़ी परेशानी का हल हुआ है।