गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में 4 साल की बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने ड़ॉक्टरों पर लापवाही बरतने के आरोप लगाए हैं । आपको बता दें कि देर रात चार साल की बच्ची को निमोनिया की शिकायत थी । जिसके बाद उसे गुड़गांव शीतला माता अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के ड़ॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है नहीं तो बच्ची को बचाया जा सकता था। हंगामें की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराकर आरोपी ड़क्टरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वसन दिया है।