रादौर के एमएलएन कॉलेज में तीस अप्रैल को हुई छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। काबिलेगौर है कि तीस अप्रैल को रादौर के एमएलएन कॉलेज में कुछ युवक दाखिल हुए और उन्होंने योगेश राणा नाम के एक छात्र पर फायरिंग कर दी, जिसमें योगेश की मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुचने में कामयाब रही।

By admin