2006 में शुरू की गई बिजली बिल माफी योजना दम तोड़ती नज़र आ रही है। अकेले टोहाना डिविजन में बिजली निगम का लोगों पर बाइस करोड़ रुपये बकाया है। बिजली बिल ना भरने वालों की फहरिस्त में सिर्फ़ आम लोग ही नहीं है… बल्कि प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री परमवीर सिंह भी शामिल हैं। परमवीर सिंह पर नौ लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है।

By admin