हरियाणा के कई जिलों में तैनात होने वाले नवनियुक्त कृषि विकास अधिकारियों का एक जत्था घरौंडा के सब्जी उतकृष्टता केंद्र पहुंचा। केंद्र पर उन्होंने पोली हाउस में होने वाली बेमौसमी सब्जियों, पोली हाउस में पौध तैयार करना और बिना बीज के खीरों के बारे में बारीकी से जानकारी ली और जाना कि किसान किस तरह से पोली हाउस में सब्जियों की खेती कर कम खर्च पर अधिक उत्पादन ले सकते हैं।

 

By admin