भिवानी के अभिषेक नाम के युवक ने आईएएस की परीक्षा में पूरे देश में 99वां रेंक हासिल किया है। उसकी इस कामयाबी के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है । मेहनत के बल पर इंसान आसमान की ऊंचाइयों को भी छू सकता है, इस बात को साबित किया है भिवानी के रहने वाले अभिषेक ने। अभिषेक ने 2005 में एमबीबीएस के लिए क्वालीफाई किया, 2010 में एमबीबीएस पूरी भी कर ली। लेकिन अभिषेक को तो कुछ और ही हासिल करना था। अभिषेक ने अपने और परिवारों के सपनों को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और आज नतीजा सबके सामने हैं। अभिषेक ने साल 2012 में हुई आईएएस परीक्षा पूरे देश में 99 वीं रेंक हासिल की है। अभिषेक ने आईएएस की अच्छी रेंक हासिल कर अधिकारी बनने का अपना और परिवार का सपना साकार कर दिखाया है। अभिषेक की इस उपलब्धि से उसके माता पिता बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि ये उसकी मेहनत का ही फल है। अभिषेक घंटों तक पढ़ाई करता था। अभिषेक के घर के बाहर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभिषेक ने मेहनत और लगन के बलबूते अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अभिषेक ने आईएएस बनकर प्रदेश के लाखों छात्रों के सामने अनोखी मिसाल पेश की है।