दो साल से अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे कुरूक्षेत्र के स्काईट कॉलेज के कर्मचारी आज काफी खुश हैं…क्योंकि शनिवार को अंबाला कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया। कोर्ट ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों में से तिरपन कर्मचारियों को नौकरी पर वापस लेने के आदेश दिए हैं। कर्मचारी नेता संजय कुमार ने बताया कि कर्मचारी कोर्ट के फैसले से काफी खुश है…उन्होंने बताया कि वे कॉलेज प्रशासन के साथ बातचीत को तैयार हैं और बाकि कर्मचारियों की भी जल्द ज्वाइनिंग हो जाएगी जिसका कोर्ट में केस चल रहा है।

By admin