भिवानी और उसके आसपास के इलाकों में टमाटर की खेती करने वाले किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. वो फिक्रमंद हैं, उनकी फिक्र और परेशानी की वजह है टमाटर की फसल में बीमारी  का लगना….टमाटर की फसल को मरोडिया और सफेद मक्खी नाम की बीमारी ने जकड़ लिया है, टमाटर चौपट हुआ जा रहा है किसानों की महेनत बर्बाद हुए जा रही है।

By admin