रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सिंगला पर रेलवे बोर्ड मेंबर महेश कुमार के प्रमोशन के लिए 90 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने महेश कुमार को भी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। इस घूसकांड में शामिल दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। अभी सीबीआई की पड़ताल जारी है और इस मामले में सीबीआई जल्द कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।

 

By admin