रेलवे घूसकांड में रेल मंत्री पावन कुमार बंसल के घर के बहार प्रदर्शन करने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इससे पहले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान बंसल समर्थकों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई… पुलिस ने दोनों के बीच बचाव करवाया। इसी दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बंसल का जलता हुआ पुतला पुलिस की ओर उछल दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने छात्र नेता दिनेश चौहान और सुमित रंधावा को हिरासत में ले लिया है। छात्रों ने पुलिस की इस कार्रवाई को लोकतंत्र के ख़िलाफ़ बताया है।