झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर पोलटेक्निक कॉलेज के पास एक कंटेनर ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक छात्र की मौक़े पर ही मौत हो गई… जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर मौजूद छात्रों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया… जहां इलाज के दौरान एक और छात्र ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे छात्र को पीजीआई रोहतक रेफ़र किया गया है। उधर… पुलिस ने फ़रार ट्रक ड्राइवर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।