हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर डंका बजाया है…..झारखंड में हुई नेशनल जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। खिताबी भिड़ंत में हरियाणा की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए 2 – 1 से शिकस्त दे, गोल्ड मेडल हासिल किया। खास बात ये हैं कि हरियाणा की इस जूनियर महिला हॉकी टीम में 9 खिलाड़ी सिर्फ सोनीपत से हैं। इन खिलाड़ियों में फाइनल मुकाबले में गोल दागने वाली ज्योति गुप्ता भी हैं, ज्योति ने ऐन मौके पर गोल दागते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।